सभी पूर्व छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह से पूर्व सभी वर्षों के अंतर्गत विश्विद्यालय से अध्ययन कर चुके छात्रों के परिचय फोटो औऱ वर्तमान कार्यरत स्थिति सहित प्रकाशन किया जाना सुनिश्चित हुआ है॥इस संदर्भ में सभी पूर्व छात्रों से एक निश्चित प्रोफार्मा के अंतर्गत अपना परिचय ,कार्य विवरण और एक पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ शीघ्र जमा करना है...इसके लिए अंतिम तिथि 28 जनवरी २००९ है॥अतएव आप सभी से अनुरोध है कि आप इसे अतिआवश्यक और अनिवार्य समझते हुए.शीघ्रातिशीघ्र जमा करने की कृपा करें॥इससे सभी पूर्व छात्रों की जानकारी एक जगह सोविनियर में प्रकाशित हो सकेगी॥विलम्ब करने से आप स्मारिका में स्थान पाने से वंचित रह सकते हैं.....
अधिक जानकारी के लिए सीधे नोएडा परिसर में संपर्क किया जा सकता है...साथ ही आप मुझे भी संपर्क कर सकते हैं॥मेरा नंबर है.०९८१०८०७७९७ राधेश्याम दीक्षित,,,,MABJ(०६-०८ batch)
Wednesday, January 21, 2009
Friday, January 16, 2009
MCRPSV (नोएडा परिसर) पूर्व छात्र परिषद का गठन
१६ जनवरी २००९ के दिन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर में पूर्व छात्र परिषद की स्थापना हेतु पहली बैठक हुई....इस बैठक में वर्ष 2002 से लेकर वर्तमान में विश्विद्यालय में अध्ययन कर रहे सैकड़ों छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए....संयोगवश 16 जनवरी का दिन विश्विद्यालय का स्थापना दिवस भी है...इसलिए इस दिन इस बहुप्रतिछित परिषद की स्थापना को मूर्तरूप देने का कार्य संपन्न हुआ...हालांकि अभी परिषद की स्थापना अनौपचारिक ढ़ंग से ही की गई है...किन्तु आगामी भविष्य में इसे वैधानिक स्वरूप देने का संकल्प लिया गया है....इस परिषद की भूमिका विश्विद्यालयों के पारंपरिक पूर्व छात्र परिषदों से विशिष्ठ होगी...क्योंकि ये परिषद न केवल विभिन्न वर्षों में पत्राकारिता विषयों का अध्ययन कर वर्तमान में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत पूर्व विद्यार्थियों को एकजुट करने का महती कार्य करेगी..वरन साथ ही इसकी भूमिका सार्थक पत्रकारिता के मार्गदर्शक की भी होगी...जिसके माध्यम से पत्राकारिता से जुड़े लोगों को सामाजिक , आर्थिक, व्यावसायिक और साथ ही मानवीय मूल्यों की पत्रकारिता से जोड़ने के लिए प्रेरणा केंद्र के रूप में भी कार्य करेगी...परिषद पूर्व छात्रों के साथ ही वर्तमान छात्रों के लिए राचनात्मकता और व्यक्तिगत क्षमताओं के विकास पर भी विशेषरूप से ध्यान केंद्रित करेगी....जिसके लिए समय समय पर कार्यशालाओं का आयोजन...संगोष्ठिया ...वैचारिक संप्रेषण के मंच की भूमिका भी शामिल है....परिषद की स्थापना के लिए ली गई साझा सहमति में इसके लिए पूर्व और वर्तमान छात्रों की सहमति ही नहीं पूर्ण योगदान का भोरसा निश्चित रूप से निकट भविष्य में संघ को पत्राकारिता नहीं पत्रकारों के सरोकार के महत्वपूर्ण मंच के रूप में स्थापित करेगा......
परिषद के उद्येश्य निम्नलिखित रूप से होगें....
१-वर्तमान छात्रों को व्यावसायिक ज्ञान दिलवाने का प्रयास करना
२- वर्तमान छात्रों को श्रेष्ठ पशिक्षण प्राप्त हो ॥इस दिशा में हर संभव मार्गदर्शन और
३-परिषद विश्विद्यालय से डिग्री हासिल करने वाले सभी पत्रकार साथियों के बीच एक सेतु की भूमिका निभाएगा
४-मासिक आधार पर नियमित कार्यशालाएं, संगोष्ठियों, अनौपचारिक बैठकों का आयोजन करवाएगा
५- परिषद की भूमिका पूर्व छात्रों के परिवार के समंन्वयक की होगी
६-छात्रों की रचनात्मक अभिरूचियों का विकास....योग्यताओं के संप्रेषण करवाना।
७-परिषद से जुड़े छात्रों/पत्रकारों का यथासंभव सामाजिक ,आर्थिक, व्यावसायिक सहयोग
८-नौकरियों , व्यक्तिगत व्यवसाय(पत्रकारिता आधारित) व सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों में सहयोग देना
उपरोक्त सभी कार्यों के निष्पादित किए जाने के संबंध में परिषद की अगली बैठक २१ फरवरी स्थान MCRPV नोएडा परिसर में...समय ११.०० बजे से अपरान्ह २.०० बजे के बीच होगी...जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्र सम्मिलित होंगे और परिषद के पदाधिकारियों का चयन करेगें....यह परिषद नोएडा परिसर के निदेशक श्री अशोक टंडन जी के मार्गदर्शन और सभी फैकेल्टीज के सहयोग और निर्देशन में अपने उद्येश्यों को पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा.....
-----------------------------------------------------------------
राधेश्याम दीक्षित....०९८१०८०७७९७ dixitradhey@yahoo.co.in
परिषद के उद्येश्य निम्नलिखित रूप से होगें....
१-वर्तमान छात्रों को व्यावसायिक ज्ञान दिलवाने का प्रयास करना
२- वर्तमान छात्रों को श्रेष्ठ पशिक्षण प्राप्त हो ॥इस दिशा में हर संभव मार्गदर्शन और
३-परिषद विश्विद्यालय से डिग्री हासिल करने वाले सभी पत्रकार साथियों के बीच एक सेतु की भूमिका निभाएगा
४-मासिक आधार पर नियमित कार्यशालाएं, संगोष्ठियों, अनौपचारिक बैठकों का आयोजन करवाएगा
५- परिषद की भूमिका पूर्व छात्रों के परिवार के समंन्वयक की होगी
६-छात्रों की रचनात्मक अभिरूचियों का विकास....योग्यताओं के संप्रेषण करवाना।
७-परिषद से जुड़े छात्रों/पत्रकारों का यथासंभव सामाजिक ,आर्थिक, व्यावसायिक सहयोग
८-नौकरियों , व्यक्तिगत व्यवसाय(पत्रकारिता आधारित) व सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों में सहयोग देना
उपरोक्त सभी कार्यों के निष्पादित किए जाने के संबंध में परिषद की अगली बैठक २१ फरवरी स्थान MCRPV नोएडा परिसर में...समय ११.०० बजे से अपरान्ह २.०० बजे के बीच होगी...जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्र सम्मिलित होंगे और परिषद के पदाधिकारियों का चयन करेगें....यह परिषद नोएडा परिसर के निदेशक श्री अशोक टंडन जी के मार्गदर्शन और सभी फैकेल्टीज के सहयोग और निर्देशन में अपने उद्येश्यों को पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा.....
-----------------------------------------------------------------
राधेश्याम दीक्षित....०९८१०८०७७९७ dixitradhey@yahoo.co.in
Subscribe to:
Posts (Atom)