Wednesday, January 21, 2009

स्मारिका में पूर्व छात्रों के परिचय प्रकाशनार्थ सूचना

सभी पूर्व छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह से पूर्व सभी वर्षों के अंतर्गत विश्विद्यालय से अध्ययन कर चुके छात्रों के परिचय फोटो औऱ वर्तमान कार्यरत स्थिति सहित प्रकाशन किया जाना सुनिश्चित हुआ है॥इस संदर्भ में सभी पूर्व छात्रों से एक निश्चित प्रोफार्मा के अंतर्गत अपना परिचय ,कार्य विवरण और एक पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ शीघ्र जमा करना है...इसके लिए अंतिम तिथि 28 जनवरी २००९ है॥अतएव आप सभी से अनुरोध है कि आप इसे अतिआवश्यक और अनिवार्य समझते हुए.शीघ्रातिशीघ्र जमा करने की कृपा करें॥इससे सभी पूर्व छात्रों की जानकारी एक जगह सोविनियर में प्रकाशित हो सकेगी॥विलम्ब करने से आप स्मारिका में स्थान पाने से वंचित रह सकते हैं.....
अधिक जानकारी के लिए सीधे नोएडा परिसर में संपर्क किया जा सकता है...साथ ही आप मुझे भी संपर्क कर सकते हैं॥मेरा नंबर है.०९८१०८०७७९७ राधेश्याम दीक्षित,,,,MABJ(०६-०८ batch)

No comments:

Post a Comment